सामग्री पर जाएँ

वीणा जॉर्ज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
वीणा जॉर्ज

स्वास्थ्य, महिला और बाल विकास मंत्रालय, केरल सरकार
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
20 मई 2021 (2021-05-20)
मुख्य मंत्री पिनाराई विजयन
पूर्वा धिकारी के॰के॰ शैलजा

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
2 जून 2016 (2016-06-02)
पूर्वा धिकारी के॰ शिवदासन नायर
चुनाव-क्षेत्र अरन्मुला

जन्म 3 अगस्त 1976 (1976-08-03) (आयु 48)
तिरुवनन्तपुरम, केरल
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
जीवन संगी जॉर्ज जोसेफ
बच्चे 2
शैक्षिक सम्बद्धता गवर्नमेंट विमन कॉलेज, तिरुवनंतपुरम, केरल विश्वविद्यालय
(बीएससी, एमएससी, बीएड)

वीणा जॉर्ज (जन्म: 3 अगस्त 1976) केरल की स्वास्थ्य मन्त्री हैं और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, केरल विधानसभा में अरनमुला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। राजनीति में आने से पहले, उन्होंने 16 साल से अधिक समय तक प्रमुख मलयालम समाचार चैनलों के साथ काम किया है। वह मलयालम समाचार चैनलों में पहली महिला कार्यकारी सम्पादक भी हैं।


केरल विधान सभा चुनाव
साल चुनाव क्षेत्र निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुमत

(वोट)

जीत / हार
२०१६ अरनमुला अधिवक्ता के शिवदासन नायर (कांग्रेस) ७६४६ जीता [1]
2021 अरनमुला अधिवक्ता के शिवदासन नायर (कांग्रेस) १९००३ जीता [2]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Aranmula Assembly Election 2016 Latest News & Results". India.com (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-05-06.
  2. "Election Commission of India". results.eci.gov.in. अभिगमन तिथि 2021-05-06.